Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेSouth West Delhi : द्वारका में युवती को ब्लेड मारकर किया घायल,...

South West Delhi : द्वारका में युवती को ब्लेड मारकर किया घायल, मामला दर्ज

संध्या समय न्यूज संवाददाता


नई दिल्ली। दिल्ली के दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 के पास एक युवती पर बुधवार रात ब्लेड से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके गले पर ब्लेड से हमला किया गया था। दिल्ली के द्वारका में एक शख्स ने युवती पर ब्लेड से हमला कर उसे घायल कर दिया। मामला द्वारका नॉर्थ थाना इलाके का है। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास के तहत एफआईआर दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के युवती किसी से मिलने के लिए यहां एक होटल में आई थी होटल से बाहर आते समय अचानक उस पर एक शख्स ने ब्लेड से हमला कर दिया। पूछताछ में पता चला कि युवती के दो दोस्त हैं। दोनों युवकों में से किसने उस पर हमला किया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी की पहचान के लिए द्वारका नॉर्थ पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। वहीं घायल युवती की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments