संदिप कुमार गर्ग
लेकिन श्रीमद् भागवत तो दिव्य कल्पतरु है यह अर्थ, धर्म, काम के साथ साथ भक्ति और मुक्ति प्रदान करके जीव को परम पद प्राप्त कराता है। अंत में सभी भक्तो के साथ श्रीमद भागवत भगवान की आरती हुई और और प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष श्री सुखबीर प्रधान जी, बाबूराम चौहान , रोहताश चौहान , मनोज चौहान , महावीर बोहरा, दयाराम सिंह रावत, जितेंद्र चौहान, बीर सिंह ,जयवीर ,उधम टाइगर,तवंर,हरीकिशन,विकास पंडित,निक्की भाटी,सुंदर भाटी,उमेश चौहान,रामवीर सहित अनेक भगत मौजूद थे।