Home नोएडा डॉ महेश शर्मा ने दादरी एवं खुर्जा विधायक के साथ रेलमंत्री अश्वनी...

डॉ महेश शर्मा ने दादरी एवं खुर्जा विधायक के साथ रेलमंत्री अश्वनी वैष्‍णव से की मुलाकात

0

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। सांसद डा. महेश शर्मा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार व विधायक दादरी विधानसभा तेजपाल नागर एवं विधायक खुर्जा विधासभा मीनाक्षी सिंह व गौतमबुद्ध नगर क्षेत्रवासियों के प्रतिनिधि मण्डल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भारत सरकार से विकास कार्याें पर चर्चा कर व पूर्व में हुए विकास कार्यो के लिए हार्दिक धन्यावाद प्रेषित किया।

सांसद डा. महेष शर्मा एवं गौतमबुद्ध नगर क्षेत्रवासियों के प्रतिनिधि मण्डल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भारत सरकार से विकास कार्यो के संदर्भ में पत्र प्रेषित किया था, जिसको रेल मंत्री ने संज्ञान में लेते हुए दिल्ली से अयोध्या चलने वाली रेल गाडी वन्दे भारत का ठहराव अब खुर्जा में कर दिया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों के बीच एक नयी उर्जा एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निति के प्रति खुषी की नयी लहर दौड गयी।

सांसद ने रेल मंत्री को इस संदर्भ में धन्यावाद प्रेषित करते हुए कहा कि सरकार ने दो महीने के अंदर इस कार्य को पूर्ण कराया जिससे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देषवासियों के कार्योे के लिए सजकता एवं नितियों के प्रति आष्वस्त करते हुए यह विष्वास दिलाया कि जनहित के कार्य निरंतर ऐसे ही सरकार पूर्ण करती रहेगी। वर्तमान में माननीय सांसद एवं माननीय विधायकों ने प्रतिनिधि मण्डल के साथ लोकसभा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाली निम्नांकित रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों की सुविधाओं को और भी सुदृढ़ करने की दिशा में माननीय रेल मंत्री जी को कुछ महत्वपूर्ण सुझाव प्रेषित किये। जिनका विवरण निम्नवत है:

दादरी विधानसभा:-

  1.  स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव के साथ पैरा मिलिट्री कोटा सुनिश्चित कराना।
  2.  दादरी आरओबी का उद्घाटन कर दिया गया है लेकिन सीढ़ियां एक ही तरफ बनाई गई है जिससे यात्रियों को असुविधा होती है।
  3.  यात्रियों के लिए प्रतिक्षालय का निर्माण कार्य काफी लंबे समय से लंबित है जिनको शीघ्र पूर्ण कराया जाए।
  4. स्टेशन के पश्चिमी छोर (आर.ओ.बी.) की तरफ धूप और बारिश से बचने के लिए छोटे-छोटे टीन शेड का निर्माण कराया जायें।
  5.  ग्रेटर नोएडा की तरफ कंप्यूटरीकृत टिकट घर का निर्माण कराया जायें।

मारीपत एवं बोड़ाकी:-

  1.  फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाये।
  2. यात्रियों के बैठने के लिए टीन शेड छोटा है उसका विस्तार कराया जाना आवष्यक है।

सिकन्द्राबाद विधानसभा:-

  1. गुलावठी रेलवे स्टेषन पर संगम एक्सप्रेस का ठहराव कराया जाए।
  2.  फतेहपुर मकरन्दपुर हाल्ट पर सुबह शाम लोकल ट्रेनों का ठहराव।
  3. सभी रेलवे अण्डरपास में बरसात के मौसम में जल भराव की समस्या का समाधान कराया जाए।
  4. गांगरौल रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए।
  5. चोला रेलवे स्टेषन को जंक्षन का दर्जा दिलाया जाए।

खुर्जा विधानसभा:-

  1. खुर्जा सिटी रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार कराया जाए।
  2.  खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आनंद विहार टर्मिनल लखनऊ वंदे भारत का ठहराव कराया जाए।
  3. धरपा रेलवे फाटक या उसके निकटवर्ती स्थान (9 नंबर गेट) पर हाल्ट का निर्माण कराया जायें।
  4.  दिल्ली लखनऊ शताब्दी का खुर्जा जंक्शन पर 2 मिनट का हाल्ट (ठहराव) होना चाहिए।
  5.  नई दिल्ली/दिल्ली जंक्शन से जो भी ई.एम.यू. खुर्जा, अलीगढ, हाथरस, टुण्डला के लिये चलती है। इन गाडियों में ‘‘15 डिब्बे’’ की व्यवस्था की जाये।
  6.  64108 गाड़ी जो वर्तमान शाम को 9ः20 पर चल रही है जिसका पहला समय शाम को 8ः00 बजे था उसका टाइम फिर से 8ः00 बजे ही किया जाए। जिससे दैनिक यात्री लाभ उठा सके अभी दैनिक यात्री रात को 12ः00 बजे से पहले नहीं पहुंचते।
  7.  खुर्जा रेलवे स्टेशन पर वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन नं0 12553, प्रयागराज एक्सप्रेस 12417, नार्थ ईस्ट 12505, उंचाहार एक्सप्रेस 12217, कैफियत एक्सप्रेस 12225 का ठहराव की व्यवस्था कराया जाये।
  8.  क्षेत्रवासियों की मांग है कि खुर्जा जंक्शन से हरिद्वार के लिए एक्सप्रेस टेªन की व्यवस्था करायी जायें।
  9.  शाम के समय दिल्ली या नई दिल्ली से 7ः30 बजे के आसपास खुर्जा के लिए एक लोकल पैसेंजर ट्रेन की व्यवस्था करायी जायें।
  10.  ईएमयू (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) पैसेंजर ट्रेन खुर्जा जंक्शन से नई दिल्ली/पुरानी दिल्ली के लिए सुबह 6ः30 बजे से 8ः30 बजे के बीच चलाई जाए।
  11.  खुर्जा जंक्शन से ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए, क्योंकि 1985 के बाद से कोई नई ट्रेन नहीं चलाई गई है।
  12.  कानपुर स्टेशन से अलीगढ़ स्टेशन तक चलने वाली ईएमयू (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) सुपरफास्ट ट्रेन का गंतव्य गाजियाबाद स्टेशन तक बढ़ाया जाए।
  13.  कोविड-19 महामारी के दौरान खुर्जा जंक्शन पर रुकने वाली कुछ ट्रेनें बंद कर दी गई थीं। इन ट्रेनों को खुर्जा जंक्शन पर ठहराव कराया जाए।

रेल मंत्री अष्विनी वैष्णव ने उक्त बिंदुओ पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्रवासियों को आष्वस्त किया कि शीध्र ही इन कार्याे को गति प्रदान कर विकास का एक नया अध्याय लिखा जायेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर अभिषेक शर्मा, चेयरमेन गीता पण्डित व भगवान दास सिंघल, सांसद प्रतिनिधि सत्याप्रकाष सिंह, सुरेष चन्द शर्मा, वेद प्रकाष मलिक, नवीन चौधरी, जय प्रकाष शर्मा, तेजपाल शर्मा आदि प्रतिनिधि मण्डल उपस्थित रहा।

Exit mobile version