Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeधर्म दर्शनsawan month : सावन माह को लेकर जिला के मंदिरों में मंदिर...

sawan month : सावन माह को लेकर जिला के मंदिरों में मंदिर प्रबंधन तैयारियों में जुटा

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता


नूंह। गुरू पूर्णिमा व सावन माह को लेकर जिला के मंदिरों में साज-सज्जा व व्यवस्था को लेकर मंदिर प्रबंधन तैयारियों में जुट गया हैं। इसी तरह, कांवडियों की आवाजाही व उनके आगमन के अलावा यहां से गुजरने वाले जत्थों के चाय,नाश्ता, चिकित्सा व ठहरने आदि को लेकर भी जिला के समाजसेवियों ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

खासकर ऐतिहासिक महत्व के नल्हेश्वर मंदिर नूंह,झिर मंदिर फिरोजपुर झिरका व प्राचीन शिव मंदिर जौरासी आदि के अलावा शिव-शनिपीठ डिढारा, प्राचीन देवी भवन मंदिर तावडू, कैलाश मंदिर, शिवद्वेश्वर मंदिर, भूतेश्वर मंदिर नूंह, शिव मंदिर उजीना आदि के अलावा शिव मंदिरों व मठों आदि में तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिरों में रंगाई, पुताई, धुलाई, साज-सज्जा के लिए भी संबंधित मंदिर के पुजारी व कमेटी के सदस्य तैयारियों में लग गए हैं।

यहां यह बताना जरूरी है कि 3 जुलाई गुरू पूर्णिमा के बाद सावन माह की शुरूआत हो जायेगी और 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार होगा। इस बार 2 सावन होने से इसका महत्व और अधिक बढ़ गया हैं। बडी तादाद में श्रद्वालू गौमुख, गंगोत्री व हरिद्वार आदि से कांवड के जरिये पवित्र गंगा जल लाकर शिव- चौदहस के मौके पर अपने सगे संबंधी, इष्ट मित्रों के जरिये पूरी विधि से जलाभिषेक कर अपने अराध्य शिव महिमा का गुणगान करते हैं। पंडित शिव कुमार शास्त्री के मुताबिक 3 जुलाई गुरू पूर्णिमा के बाद सावन माह की शुरूआत हो जायेगी और 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार होगा। इस बार 2 सावन होने से इसका महत्व और अधिक बढ़ गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments