ऋषि तिवारी
आरडव्लूए अध्यक्ष अनुज गुप्ता एवं दिनेश कृष्णा ने बताया कि हमारे सेक्टर में गंदा पानी, कम पानी, कम प्रेशर आदि की भरपूर समस्या है जोकि जल विभाग द्वारा सही नहीं की जा रही है इसलिए आज सुबह 7:00 बजे सेक्टर 11 के लगभग 150 लोगों ने धवलगिरी के पास स्थित वाटर टंकी गेट के आगे धरना प्रदर्शन किया और अपनी पानी की समस्या के समाधान के लिए आवाज उठाई।
सेक्टर वासियों द्वारा 2 घंटे का शांतिपूर्वक ढंग से धरना प्रदर्शन किया गया और प्राधिकरण एवं जल विभाग को मैसेज दिया कि हम यही तक नहीं रुकेंगे अगर हमारे सेक्टर की पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम आगे नोएडा अथॉरिटी पर भी धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस धरना प्रदर्शन में हमारे साथ फोनरवा के महासचिव केके जैन उपस्थित रहे और उन्होंने आश्वासन दिया कि पानी की समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराने का प्रयास करेंगे साथ में धवलगिरी के अध्यक्ष अशोक मिश्रा एवं सेक्टर 12 के अध्यक्ष पुनीत शुक्ला एवं सेक्टर 22 के अध्यक्ष प्रदीप बोहरा भी उपस्थित रहे।