Home धर्म दर्शन इस्कॉन मंदिर नोएडा में जगन्नाथ स्नान यात्रा के उपलक्ष्य में तुलसी महारानी...

इस्कॉन मंदिर नोएडा में जगन्नाथ स्नान यात्रा के उपलक्ष्य में तुलसी महारानी का वितरण

0

ऋषि तिवारी


नोएडा। तुलसी जगन्नाथ जी को प्रिय है। भगवान तुलसी के बिना भोग स्वीकार नहीं करते हैं। ग्रीष्म ऋतु में तुलसी का दान अति उत्तम माना जाता है । इसलिए इस्कॉन मंदिर नोएडा में आज तुलसी महारानी का निःशुल्क वितरण किया गया। जिन भक्तों ने तुलसी का वितरण किया उनपर ठाकुरजी की असीम कृपा बनी रही ऐसी हमारी ठाकुरजी के चरणों में प्रार्थना है।

Exit mobile version