ऋषि तिवारी
नोएडा। तुलसी जगन्नाथ जी को प्रिय है। भगवान तुलसी के बिना भोग स्वीकार नहीं करते हैं। ग्रीष्म ऋतु में तुलसी का दान अति उत्तम माना जाता है । इसलिए इस्कॉन मंदिर नोएडा में आज तुलसी महारानी का निःशुल्क वितरण किया गया। जिन भक्तों ने तुलसी का वितरण किया उनपर ठाकुरजी की असीम कृपा बनी रही ऐसी हमारी ठाकुरजी के चरणों में प्रार्थना है।