Home नोएडा दक्षता एवं विषय प्रशिक्षण वर्ग समापन दिवस के मुख्य अतिथि प्रदीप गुप्ता...

दक्षता एवं विषय प्रशिक्षण वर्ग समापन दिवस के मुख्य अतिथि प्रदीप गुप्ता (प्रांत संगठन मंत्री)

0

ऋषि तिवारी


नोएडा। सोमवार को दक्षता एवं विषय प्रशिक्षण वर्ग समापन दिवस के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि प्रदीप गुप्ता (प्रांत संगठन मंत्री ) विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमान सोमगिरि गोस्वामी, संचालन टोली सदस्यों द्वारा “कौशलाभ्यास” पत्रिका का विमोचन किया गया, इस सत्र में प्रदीप ने कहा कि भारत में शिक्षा की अवधारणा या भारत में शिक्षा का उद्देश्य, विश्व का कल्याण हो, वसुधैव कुटुंबकम् की भावना निहित हो, दया धर्म का मूल है, भारत को परम वैभव पर पहुंचाना ध्येय हो इसके अतिरिक्त पंचकोश विकास का परिचय देते हुए।

बाह्यकरण, अंतकरण की कर्मेंद्रियां, ज्ञानेंद्रियां को विस्तार से बताया, आचार्य और छात्र दोनों ही अपने काम में निष्ठ होने चाहिए, नवीन ज्ञान का सृजन करना, अपने आपको अपग्रेड, अपडेट करना, हमें अपनी सभी सीखी बातों को विकिर करना है तभी हमारे प्रशिक्षण का उद्देश्य सफल सिद्ध माना जाएगा।

Exit mobile version