Monday, July 21, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेनोएडा पुलिस ने वाहनों की ईसीएम चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने वाहनों की ईसीएम चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। थाना फेस-3 पुलिस द्वारा वाहनों से कीमती ईसीएम चोरी करने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से चोरी किये हुये कुल 12 ईसीएम व गाड़ियों के ईसीएम खोलने के औजार बरामद किया गया है। बता दे कि दिनांक 2 नवंबर 2024 को वादी द्वारा थाना फेस-3 पर सूचना दी गई थी कि ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के अंतर्गत गाड़ियों के ईसीएम किन्ही अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिये गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना फेस-3 पर वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 370/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

बुधवार (6 नवंबर24) को थाना फेस-3 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से गढ़ी गोल चक्कर से पर्थला की ओर जाने वाले एफएनजी सर्विस रोड के पास से चेकिंग के दौरान अभियुक्त आदिल उर्फ पीतल पुत्र बहाव को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से कुल 12 ईसीएम, गाड़ियों के ईसीएमखोलने के औजार L-KEY 02, बोल्ट खोलने की चाबी-01, पेचकस-01, प्लास-01 व 820 रुपये नगद बरामद हुए है। अभियुक्त के अन्य साथी मौके पर फरार हो गये है जिनकी तलाश की जा रही है।

अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर एनसीआर क्षेत्र में रात्रि के समय सुनसान जगहो पर खड़े वाहनो के ईसीएमचोरी किये जाते है। इसके द्वारा पूर्व में रैकी की जाती है और सुनसान स्थलों पर खड़े चार पहिया वाहनो को चाबी व पेचकस की सहायता से बोल्ट/गेट खोलकर ईसीएम को चोरी करके विभिन्न दुकानो पर बेचे जाते है। आपराधियो द्वारा ईसीएम को कोड भाषा में पीतल के नाम से बताकर बेचा जाता है।पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैंने व मेरे अन्य दो साथियों ने मिलकर 04-05 दिन पहले रात्रि में ट्रांसपोर्ट नगर नोएडा व गाजियाबाद एनसीआर क्षेत्र में खडे ट्रको व कार के ईसीएम चोरी किए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments