संदिप कुमार गर्ग
विकसित भारत में सबके साथ में ही सबका विकास निहित है, यह बात महिला सशक्तिकरण कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में एमएसएमई के केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कही। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए शोभा करंदलाजे ने महिला उद्यमिता पर अपने विचार प्रकट कए। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि महिलाएं उद्यमशीलता में आगे बढ़ रही है, इनके आगे बढ़ाने पर ही देश का विकास होगा। हमारे प्रधानमंत्री जी का भी मुहिम है कि देश में महिलाओं को आगे बढ़ाएं। अगर घर में महिलाओं के पास पैसे होंगे तो परिवार की आर्थिक स्थिति खुशहाल होगी। कार्यक्रम के दौरान सभी उद्यमियों से उन्होंने एक्सपोर्ट क्वालिटी के उत्पाद तैयार करने को कहा। वहीं मर्सी इपाओ ने सभी प्रतिभागियों को एसएमई की योजनाओं की जानकारी से रूबरू कराया।
कार्यक्रम की संचालक मीतू पुरी एवं रिया रहेजा ने बताया कि आज कार्यक्रम का मकसद छोटे और मध्यम व्यवसायों को बिना किसी गारंटी के लोन पाने और अपने कारोबार को मजबूत करने के नए मौके देना है। वहीं उन्होंने बताया कि मंगलवार को कार्यक्रम के दौरान उद्योग जगत के प्रतिष्ठित नाम दिव्या चौहान (एमिटी यूनिवर्सिटी), मंजू गौड़ (गौड़ ग्रुप), ब्लॉसम कोचर (अरोमा मैजिक), अंकिता राज (ग्रीन हाथ), अलका कपूर (मॉडर्न पब्लिक स्कूल), कोमल जैन (सो फ्रेश फार्म्स) एवं डॉ. डीके गुप्ता (फेलिक्स अस्पताल) को अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया