Home धर्म दर्शन “शिव शंकर कृपा निवास” में महामृत्युंजय जाप एवं रुद्राभिषेक अनुष्ठान का शुभारंभ

“शिव शंकर कृपा निवास” में महामृत्युंजय जाप एवं रुद्राभिषेक अनुष्ठान का शुभारंभ

0

ऋषि तिवारी


नोएडा के सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास परिसर, जहाँ पूर्व में एक छोटा-सा मंदिर था, वहाँ श्रावण मास के प्रथम सोमवार को आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति से परिपूर्ण वातावरण में “शिव शंकर कृपा निवास” का विधिवत शुभारंभ किया गया।

पिछले वर्षों में वैश्विक महामारी कोरोना, बदलते मौसमों, अत्यधिक ठंड और गर्मी तथा पर्यावरणीय असंतुलन ने आम जनमानस के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डाला है। इन्हीं चिंताओं को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के कल्याण हेतु इस विशेष आध्यात्मिक केंद्र की स्थापना की गई है, जहाँ प्रतिदिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप विद्वान पंडितों द्वारा किया जाएगा।

इस केंद्र का उद्घाटन आज दोपहर 12:06 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक द्वारा संपन्न हुआ। यह अनुष्ठान पंडित गौतम ऋषि जी के मार्गदर्शन में पं. हरीश मिश्रा, पं. सौरभ दुबे, पं. राकेश दुबे, एवं पं. देवेंद्र त्रिपाठी द्वारा संपन्न कराया गया। इसके उपरांत, सुधांशु महाराज जी के दिल्ली आश्रम से पधारे 11 विद्वान पंडितों द्वारा महा रुद्राभिषेक और हवन विधिवत रूप से आयोजित किया गया।

इस पावन अवसर के मुख्य अतिथि स्वयं देवाधिदेव महादेव थे। सम्पूर्ण वातावरण शिवमय था और हर श्रद्धालु में जैसे शिव तत्व की अनुभूति हो रही थी। इस आयोजन में बड़ी संख्या में शिवभक्तों व श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। संयोजक संस्था नोएडा लोकमंच की ओर से जानकारी दी गई कि “शिव शंकर कृपा निवास” में अब प्रतिदिन प्रातः एवं सायं महामृत्युंजय मंत्र जाप जनकल्याण के उद्देश्य से नियमित रूप से किया जाएगा।

इस पहल का उद्देश्य है कि नोएडा एवं आसपास के नागरिकों को एक ऐसी आध्यात्मिक ऊर्जा मिले जो उन्हें रोगमुक्त, मानसिक रूप से सशक्त और अध्यात्म से जुड़ा जीवन प्रदान कर सके।
आर्य समाज के डॉ. जयेंद्र आचार्य ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आचरण, नीति एवं जीवनशैली पर सारगर्भित मार्गदर्शन प्रदान किया।

Exit mobile version