संदिप कुमार गर्ग
असल मालिक को कोई कोर्ट का रास्ता न होता था और आज के वक़्फ़ सुधार से वक़्फ़ से किसी भी मुस्लिम को कोई नुक़सान नहीं है इसको लेकर भाजपा मुस्लिम समाज की बस्तियों में छोटी छोटी गोष्ठी से लेकर बड़े कार्यक्रम आयोजित करेगी जिसमे अल्पसंख्यक समाज के लोगों की सहभागिता बड़ी संख्या में रहे और उसके लिये जन जागरण अभियान व्यापक रूप से चलेगा जिसमे युवाओं के साथ महिलाओं के भी द्वारा गोष्ठी का आयोजन कर जन जागरण चलेगा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा 20 अप्रैल से 10 मई तक जन जागरण अभियान पूरे गौतमबुधनगर में चलाया जायेगा वक़्फ़ सुधार के विषय विपक्ष जो भ्रांतियां भ्रम फैला रहा है।
उसको दूर करने के लिये वक़्फ़ सुधार के पत्रक के माध्यम से जानकारी देने का काम युवा संवाद युवा मोर्चा द्वारा किया जायेगा जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा कि वक़्फ़ सुधार अधिनियम की जानकारी गाँव गाँव घर घर पार्टी द्वारा पत्रक विवरण से देनें का कार्य करेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से ज़िला महामंत्री मनोज गर्ग धर्मेन्द्र कोरी देवा भाटी दीपक भारद्वाज कार्यक्रम संयोजक पवन रावल सतेन्द्र नागर कर्मवीर आर्य राहुल पंडित वीरेन्द्र भाटी सत्यपाल शर्मा गुरुदेव भाटी अरुण शर्मा सुनील भाटी मुकेश चौहान अर्पित तिवारी मनोज शिसोदिया आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे है।