Monday, July 14, 2025
spot_img
Homeफिल्म न्यूजविम्बलडन ने किया थलापति विजय की ‘जना नायकन’ को सलाम!

विम्बलडन ने किया थलापति विजय की ‘जना नायकन’ को सलाम!

संध्या समय न्यूज संवाददाता


सिनेमा और स्पोर्ट्स का ऐसा धमाकेदार मेल-जोल पहले कभी नहीं देखा गया! पहली बार विम्बलडन ने भारतीय सिनेमा को किया राजसी ट्रिब्यूट – और वो भी हमारे थलापति विजय और उनकी आखिरी फिल्म ‘जना नायकन’ को!

मौका था – विम्बलडन के सबसे महाकाव्य फाइनल्स में से एक का, जहां जैनिक सिनर ने कार्लोस अल्कराज को हराकर जीत का ताज पहना। सेंटर कोर्ट पर इतिहास लिखा जा रहा था और तभी विम्बलडन ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी बम पोस्ट डाली कि फैन्स का दिल बल्लियों उछलने लगा!

क्या था पोस्ट में? सीधा ‘जना नायकन’ वाला vibe – सिनर ने अपने ट्रॉफी के साथ एक जबरदस्त सेल्फी पोज़ मारा, एकदम वैसा जैसा थलापति विजय ने फिल्म के रिपब्लिक डे पोस्टर में किया था। और कैप्शन? – “The First Roar”, जो सीधे आया है अनिरुद्ध रविचंदर के धांसू BGM से!

https://www.instagram.com/p/DMDtbMttnns/?igsh=MXFhaW5kbTNoNmNrZQ%3D%3D

ये पहली बार है जब विम्बलडन ने किसी इंडियन एक्टर और फिल्म को इतनी इज़्ज़त दी है – और इस तरह ‘जना नायकन’ बन गई है पहली भारतीय फिल्म जिसे इस ऐतिहासिक खेल मंच पर अमर दर्जा मिला है।

KVN प्रोडक्शंस और वेंकट के. नारायण के बैनर तले बनी ये फिल्म रिलीज़ होगी 9 जनवरी 2026 को – पोंगल वीकेंड पर, एकदम ग्लोबल स्टाइल में! और सबसे खास बात – ये फिल्म है थलापति विजय के करियर की ग्रैंड फिनाले परफॉर्मेंस!

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments