Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनोएडाअग्रोह्य धाम जाकर दिया 5 मई को अग्रसेन भवन के उद्घाटन का...

अग्रोह्य धाम जाकर दिया 5 मई को अग्रसेन भवन के उद्घाटन का निमंत्रण

संदिप कुमार गर्ग


ग्रेटर नोएडा। सोमवार को ग्रेटर नोएडा में नवनिर्मित महाराजा अग्रसेन भवन के 5 मई को होने वाले भवन के उद्घाटन समारोह का प्रथम निमंत्रण कार्ड अग्रोह्य धाम पहुँचकर समर्पित किया। समिति के अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि वैश्य समाज के सभी लोगों की जड़ अग्रोह्य धाम से जुड़ी हुई हैं। महाराजा अग्रसेन जी ने अपने शासन काल में वर्तमान में हरियाणा के डिस्ट्रिक्ट हिसार के अग्रोह्य को अपनी राजधानी बनाया था। उन्हीं के नाम पर देश के विभिन्न शहरों में धर्मशाला व भवन बने हुए है। उसी तर्ज़ पर ग्रेटर नोएडा में बन रहे श्री महाराजा अग्रसेन भवन के उद्घाटन समारोह का प्रथम निमंत्रण धाम पर भेंट किया।

निमंत्रण देने के लिये श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति, ग्रेटर नोएडा परिवार के 48 सदस्यों ने धाम पहुँचकर विधि विधान से निमंत्रण दिया जिसमें ओमप्रकाश अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, नवीन जिंदल, अरुण गुप्ता, राजेश गुप्ता, बृजमोहन गोयल, ऋषि गोयल, गोपाल अग्रवाल, पीयूष गोयल, अमित गोयल, गिरीश जिंदल, आलोक गोयल व अन्य सदस्य परिवार सहित शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments