संदिप कुमार गर्ग
रोटरी क्लब नोएडा की अध्यक्षा रोटेरियन डॉ. मोहिता शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब शिक्षा और सेवा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्या ज्योति स्कॉलरशिप जैसे प्रयासों से हम प्रतिभाशाली बच्चों का उत्साह बढ़ाते हैं ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें।पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति के महासचिव राजेंद्र चौहान ने कहा कि गांव और पिछड़े इलाकों के स्कूलों में जब ऐसी स्कॉलरशिप दी जाती हैं, तो बच्चों का मनोबल कई गुना बढ़ जाता है। इससे वे पढ़ाई में रुचि लेते हैं और आगे बढ़ने की प्रेरणा पाते हैं।
समारोह में युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह, लोकेश चौहान, दीविशा सिंघानिया, मयंक सिंह, रोटरी क्लब के त्रिलोक शर्मा, आशा वालिया, अलका चोपड़ा, दीपक भार्गव, रवि चोपड़ा, सुधीर मिढ़ा, शुचि भटला, नवीन अग्रवाल, संतोष और बीनू केशरी, हरीश और ज्योति त्रिपाठी, प्रियंका महरोत्रा, दर्दी चोपड़ा, और प्रेम चोपड़ा सहित विजेता बच्चों के अभिभावक, स्कूलों के शिक्षक भी उपस्थित रहे।