ऋषि तिवारी
पूर्वी दिल्ली डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 24 वर्षीय साहिल और 22 वर्षीय नबी के तौर पर हुई है दोनों दोनों लंबे समय से गाजियाबाद के लोनी इलाके में रहकर दर्जी का काम कर रहे थे, जिसके पीछे उनका असली धंधा नशे की तस्करी का था।
डीसीपी ने बताया कि इंस्पेक्टर जितेन्द्र मालिक की अगुवाई में गठित टीम ने आनंद विहार बस अड्डे के पास सर्विस रोड से दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे दर्जी का काम सिर्फ दिखावे के लिए करते थे। असल मकसद था, स्मैक को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में पहुंचाना. पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।