Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeनोएडाएवियर कॉलेज में 'उड़ान' करियर कार्निवल का भव्य आयोजन

एवियर कॉलेज में ‘उड़ान’ करियर कार्निवल का भव्य आयोजन

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। सेक्टर-62 में एवियर कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन परिसर में नोएडा के सबसे बड़े करियर कार्निवल ‘उड़ान’ का सफल आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ कॉलेज की डायरेक्टर कनिका सिंह और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमरेश सिंह ने किया। इस आयोजन में इस वर्ष इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्निवल के अंतर्गत स्कॉलरशिप परीक्षा, ड्राइंग प्रतियोगिता और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। स्कॉलरशिप परीक्षा में योगेश नेलवाल ने प्रथम, शिखा ने द्वितीय और अभिनव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं ड्राइंग प्रतियोगिता में खुशी शर्मा ने प्रथम, प्रियांशी ने द्वितीय और चांदनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैरम प्रतियोगिता में आदित्य सिंह, अमन कुमार और विवेक सिंह विजेता रहे वहीं शतरंज में विवेक, मोहम्मद जुबेर, और विवेक रावत विजेता रहे। सभी प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान विजेताओं को 5100, 3100, 2100 कैश प्राइज और आकर्षक इनाम जिसमें मोबाइल फोन, नॉन स्टीक बर्तन, मिक्सर ग्राइंडर, सैंडविच मेकर, आयरन, जैसे उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और भी बढ़ा।

इस अवसर पर एवियर कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन के चेयरमैन संदीप सिंह ने कहा की उड़ान’ केवल एक इवेंट नहीं, बल्कि युवाओं को सपनों की ओर अग्रसर करने का एक प्रयास है। हमारा उद्देश्य छात्रों को न केवल करियर के अवसरों से जोड़ना है, बल्कि उनके अंदर आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना भी है। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों और कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कॉलेज की इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स डॉ अभिषेक स्वामी, सहित कॉलेज की सभी फैकल्टी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments