Saturday, July 19, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेएटीएम मामले में ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार

एटीएम मामले में ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। सेक्टर 126 नोएडा में थाना पुलिस ने गुरुवार को एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए आरोपी नोएडा एनसीआर और मध्य प्रदेश में सैकड़ों घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। दोनों शातिर एटीएम मशीन के आस पास घूमते है, फिर मदद करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाल लेते है।

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने मामले को लेकर बताया कि शातिर सीधे लोगों को पैसे निकलवाने के बहाने एटीएम ले जाते थे, जिसके बाद धोखाधड़ी को अंदाम देते थे। शातिर सैकड़ों केस को अंजाम दे चुके हैं। मजदूर लेवल के लोग, जिन इलाकों में रहते हैं, ऐसे इलाकों में इन्होंने घटनाओं को अंजाम दिया है।

पुलिस के साथ का एक साथी आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने शातिरों के कब्जे से अलग अलग बैंक के 39 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। साथ ही पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 53 हजार रुपए नगद, दो अवैध तमंचे और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद भी बरामद की है। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने मामले को लेकर बताया कि दोनों शातिरों के ऊपर पहले से आपराधिक मुकदमे है। दोनों की मुलाकात जेल में हुई, जिसके बाद दोनों ने साथ में मिलकर जालसाजी को अंजाम देना शुरू कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments