Friday, July 18, 2025
spot_img
Homeबिहार/झारखंड न्यूजबिहार मे सुधार के लिए लोगों को अपने वोटिंग पैटर्न में बदलाव...

बिहार मे सुधार के लिए लोगों को अपने वोटिंग पैटर्न में बदलाव लाना होगा ; प्रशांत किशोर

राम नरेश


पटना । बिहार की तरक्की के लिए वहां के लोगों को अपने वोटिंग पैटर्न में बदलाव लाना होगा। बिहार में सुधार परिवर्तन लाना है तो वह किसी राजनीतिक दल या व्यक्ति की आलोचना करने या किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा देने से नहीं होगा। इसके लिए समाज को ही पहल करनी होगी।

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक चैनल से बातचीत करते कहा कि बिहार अभी भी देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में अपने 10 साल के करियर और 10 साल राजनीतिक रणनीतिकार और चुनाव प्रबंधन के रूप में काम करने के बाद, 20 साल के अपने अनुभव और क्षमता के बाद मैंने यह तय किया कि बिहार का होने के नाते मुझे यह प्रयास करना चाहिए कि उस राज्य में परिवर्तन हो।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगर बिहार में सुधार परिवर्तन लाना है तो वह किसी राजनीतिक दल या व्यक्ति की आलोचना करने या किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा देने से नहीं होगा। इसके लिए समाज को ही पहल करनी होगी। लोगों को ही यह समझना होगा कि जिन लोगों या राजनीतिक दलों को वोट करते हैं, उसमें जबतक वो परिवर्तन नहीं लाएंगे बिहार में बदलाव नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि इसी बदलाव को लाने के लिए मैं पिछले दो साल से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं। अब तक मैंने करीब 48 सौ गांवों की यात्रा की है। इस दौरान मैंने लोगों से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि वो लोगों के वोटिंग पैटर्न में बदलाव लाकर बिहार में परिवर्तन लाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैं जो काम पहले करता था, वही काम अब भी कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं पहले राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को सलाह देता था और उन्हें उनकी रणनीति के बारे में बताता था और उन्हें सुझाव देता था। उन्हें अधिक वोट लाने के तरीके बताता था। लेकिन अब मैं जनता को सुझाव दे रहा हूं।

उन्होंने कहा कि लोगों को यह बताया जाए कि आप अपने बीच से ऐसे नेताओं को निकाल सकते हैं और संगठित हो सकते है, जन सुराज या प्रशांत किशोर इसमें आपकी मदद करेगा । मैं उनसे कहता हूं कि आप हमारे साथ आइए जिससे आपके बच्चों का जीवन सुधरे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments