संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। सेक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में शनिवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ नोएडा महानगर द्वारा लोक सभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के मतदान के अवसर पर एक प्रैस वार्ता का आयोजन किया गया और यह आयोजन उपरांत पत्रकारों से भाजपा की अभूतपूर्व जीत एवं जनता के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद करने के लिए था।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ नोएडा महानगर के संयोजक सीपी शर्मा ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश एवं पूरे भारत में जो मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्ष में काम किया है उस से सभी उद्यमी, व्यापारी, एमएसएमई ईकाई एवं सभी लघु उद्योग अत्यंत ख़ुशी का अनुभव कर रहे हैं। डिजिटल इकोनॉमी के बाद भारत की प्रत्येक लघु उद्योग ईकाई एवं मध्यम उद्योग ईकाई को एक उपलब्धी हासिल हुई है एवं हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट उद्योग को देश में मोदी जी के कार्यों की वजह से नई गति मिली है। उन्होंने ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब 2047 से पूर्व ही भारत विश्व की तीसरी इकॉनोमी बन जाएगा, इसमें कोई दो राय नहीं है कि आज पूरा विश्व भारत के उद्योग को एक नए फ़्यूचर के साथ देख रहा है एवं पूरा विश्व भारत का हर तरीक़े से साथ देने के लिए आकर्षित हो रहा है।
इस दौरान उत्तर प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शारदा अग्रवाल ने बताया कि आज भारत के सभी राज्य आज निर्भर हो कर अपना काम कर रहे है एवं सभी जगह क़ानून की अच्छी व्यवस्था है, कही भी भय का वातावरण नहीं है जिससे व्यापार एवं समाज को एक नई गति मिल रही है। उन्होंने कहा कि हमें इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार अभूतपूर्व जीत की ओर अग्रसर है, आने वाले ये पाँच वर्ष मोदी जी के राज में भारत की नई गाथा लिखेंगे।
महानगर के संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ सीपी शर्मा ने कहा कि आने वाले पाँच वर्ष में भारत अपनी प्रगति के लिए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ नोएडा महानगर के उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठसुरेंद्र वह सब करेगा जो कांग्रेस सरकार ने पिछले 60 वर्षों में नहीं किया एवं हमें विश्वास है कि भारत में अखंड भारत की तरफ़ अग्रसर है। एक नई सनातन पद्धति की नींव रखी जाएगी, मुख्य रूप से प्रत्येक भारतवासी को अब भारत में रहने के लिए गर्व का अनुभव होगा। रोज़गार के अवसर भारत में ही मिलेंगे क्योंकि हमारे भारत के प्रधानमंत्री भारत की निर्यात एवं इंडस्ट्रीज़ को नई गति देने वाले हैं यह गती दुसरे देशो से अधिक प्रभावी होगी।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ नोएडा महानगर के उपाध्यक्ष सुरेंद्र ने कहा कि हम भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की तरफ़ से भारत की जनता का दिल से धन्यवाद करना चाहते हैं, उनके उत्साह के लिए, उनकी उमंग के लिए एवं मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनने के लिए। इस अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ नोएडा महानगर के पंकज अग्रवाल, परवीन मदान, ओ पी शर्मा, अरुण वालिया, प्रणय गोयल, मुकेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।