संदिप कुमार गर्ग
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोमनाथल निवासी अमित पुत्र रणबीर, समस्तीपुर बिहार निवासी नीरज पुत्र मेहरचन्द और उन्नाव निवासी सुमित पुत्र गुरूप्रसाद के रुप में की है। यह गिरोह सवारी बनकर वाहन में बैठ जाता था। कुछ दूरी चलने के बाद वह हथियार के बल पर मोबाइल और अन्य सामान लूट व चोरी कर लिया करते थे।