Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनई दिल्लीदिल्ली की द्वारका अदालत को बम से उड़ाने की धमकी से मचा...

दिल्ली की द्वारका अदालत को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। साउथ वेस्ट दिल्ली के द्वारका स्थित अदालत परिसर में बम की धमकी मिलने के बाद बुधवार को उसे खाली कराया गया और सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। बता दे कि पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार, अदालत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात तड़के तीन बजकर 11 मिनट पर एक ईमेल मिला था, जिसमें अदालत परिसर में बम रखे होने की सूचना दी गई थी।

सुबह करीब 11.00 बजे पर पुलिस को फोन किया
अधिकारी ने बताया कि अदालत ने बुधवार पूर्वाह्न करीब 11 :00 बजे पुलिस को फोन किया गया और अधिकारी ने बताया, श्वान और बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और हम गहन जांच कर रहे हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

अदालत में आरडीएक्स विस्फोटक रखा गया है
पुलिस के एक बयान के अनुसार, मेल भेजने वाले ने कहा था कि अदालत में आरडीएक्स विस्फोटक रखा गया है। बयान में कहा गया है, “सुरक्षा संबंधी धमकी मिलने पर स्थानीय पुलिस, वरिष्ठ अधिकारी तथा बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) तुरंत अदालत परिसर पहुंचे।” हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, फिर भी तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments