संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। शाम्भवी महामुद्रा ट्रस्ट एवम् अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 20 नोइडा से दिनांक 11 जुलाई 2025 को कलश यात्रा निकाल कर किया गया था जिसका समापन दिनांक 20 जुलाई 2025 को व्यास पूजन, व्यास विदाई,हवन एवं भंडारे के साथ संपन्न हुआ आज की कथा में कथा वाचिका कनक लता कनक ने शिव जी के महात्म को बताते हुए श्री शिव महापुराण कथा का सार बताते हुए कथा को विश्राम दिया।
इस अवसर पर सुमित्रा हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ वी के गुप्ता जी, शांभवी महामुद्रा के अध्यक्ष सुधीर चंद्र पोरवाल, अ.भा. अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल के अध्यक्ष राधाकृष्ण गर्ग, रोहतास गोयल, राज कुमार अग्रवाल, लवकेश गोयल, दिलीप वैश्य, सहयोगी संस्था संतुष्टि सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन पोरवाल, हवन पूजन संयोजक बृज मोहन पोरवाल, रवि पोरवाल, सुनील पोरवाल, राजीव पोरवाल,शैलेंद्र पोरवाल , मनोज पोरवाल,हर्षल पोरवाल, चित्रांश पोरवाल, प्रमोद गुप्ता, विद्या गर्ग,नीलम पोरवाल, गुडिया जी,हर्ष रावत जी ,कुसुम पोरवाल, कुसुम चौधरी,शोभा पोरवाल,लता गोयल, श्वेता , सुजाता,नेहा, ज्योति पोरवाल, माधुरी पोरवाल, मोहिनी पोरवाल, इंदू यादव, शोभा तिवारी, पुष्पा मिश्रा,धर्मवीर बन्सल, अमित पोरवाल,मयंक पोरवाल आदि भारी संख्या में उपस्थित माताओं बहिनों भईयों कथा प्रेमियो ने व्यास श्रीमती कनक लता कनक की विदाई अंग वस्त्र साड़ी कपड़े पुष्प माला दक्षिणा आदि देकर की सबसे पहले व्यास विदाई अ भा अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल ने की।
कथा समाप्ति के अवसर पर सुधीर चंद पोरवाल ने सहयोगी संस्था संतुष्टि सेवा फाउंडेशन जिसने 10 दिनों तक लगातार कथा व्यवस्था दैनिक प्रसाद वितरण भंडारा वितरण बहुत ही कुशलता पूर्वक किया उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया ,मंदिर समिति, संगीत की टीम,पत्रकार बंधु, प्रशासन का सहयोग एवं सफल आयोजन के लिए सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया