ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर आए दिन सुबह टिकट और टेक्नोंलोजी आए दिन खारा के कारण रोज भगदड़ बनी रहती है। क्योंकि रोज द्वाराका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर टिकट के लिए शिकायते के लिए और टिकट के लिए कांउटर पर परेशान होना पड़ रहा है जिसकी शिकायत होने किया जा रहा है कि नहीं यह भी देख सकते है। ना कि यहां शिकायत करता सुनते है ना ही कुछ जिसके कारण आम जनता परेशान हो रहे है।
द्वारका मोड़ मेट्रो आए दिन बना हुआ है जाम का अडडा, टिकट और शिकायत करना मौन
बता दे कि द्वारका मोड़ मेट्रो में आए दिन सुबह इतनी भीड़ जमा हो जा रही है जिसके कारण टिकट से लेकर अंदर जाने की मशीन खराब रहती है जिसकी शिकायत मेंट्रो में किया गया है जिसका अभी तक निवारण नहीं किया गया है देखे तो यह मशिने और टिकट काउंटर रोज खराब होते जा रहे है जिसकी शिकायत की तो जाती है लेकिन इसके लिए प्रमाण प्राप्त नहीं हो पता कि शिकायत सही है की गलत क्योंकि शिकायत कि आफिस सिर्फ दिखावा का कारण बनाता जा रहा है। वहां सिर्फ मौज का अडा बना हुआ है कि ना शिकायत का।
बता दे कि इन स्टेशनों पर लगती है लंबी लाइन और मशिने टिकट कांउटर मशिन शिकायत कर्ता खौफ
बता दे कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, द्वाराका मोड़, नवादा, उत्तम नगर मेंट्रो पर आए दिन मशिने खराब रहती है जो कि टिकट काउंटर पर मनमानी और बाहर टिकट की लापरवाही से आम जनता शिकायत के लिए भी मजबूर है जो कि आए दिन होते जा रहे है। जो कि सुबह खराब हो जाती है और दोपरह सही इसका कारण आम जनता का मुद्दा बन रहा है।
आए दिन मशिने खराब बना आम जनता का सवाल
बता दे कि आम जनता जो कि कभी कभार आती है वह टिकट मशिन से लेकर चले जाते है लेकिन द्वारका मोड़ मेट्रो पर यह नहीं होता है क्योंकि लंबी लाईन पर टिकट काउंटर पर सिर्फ सिर्फ एयरटेल बिक रहा है जो कि आम जनता का सवाल बनता जा रहा है कि मेंट्रो एयरटेल बेचने के लिए जान बूचकर यह करवा रही है या सही में खराब होते है। क्योंकि देखे तो एयरटेल के ना ले तो कोई दूसरा काड़ मागने पर मना कर दिया जाता रहा है जिससे आम जनता इस पर सवाल उठा रही है।