Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनोएडाएवियर एजुकेशनल हब डिग्री कॉलेज में टीचर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

एवियर एजुकेशनल हब डिग्री कॉलेज में टीचर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। आज सेक्टर 62 स्थित एवियर एजुकेशनल हब डिग्री कॉलेज में टीचर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि गौतमबुद्धनगर के डीआईओएस डॉ धर्मवीर सिंह और विशिष्ठ अतिथि पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति के प्रदेश महासचिव राजेंद्र चौहान रहे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में लंदन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश मिश्रा, लाइफ कोच नीता कुमार, कॉलेज के चेयरमैन श्री संदीप सिंह, डीजी एसके शुक्ला और डायरेक्टर कनिका सिंह मौजूद रहे।

जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर जिले विद्यालय के प्रधानाचार्य सैकड़ों अध्यापक और अध्यापिकाओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अध्यापकों को नवीनतम शिक्षा तकनीकों, मनोविज्ञान, और कक्षा कार्य की नवीनतम विधियों के साथ परिचित कराना एवं, प्रयोगात्मक शिक्षण पद्धति के द्वारा उन्हें अधिक प्रोफेशनल बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना था । यह कार्यक्रम हमारे समाज के भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, क्योंकि अध्यापक समाज के नेतृत्व की भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर डीआईओएस धर्मवीर सिंह ने कहा की इस तरह के डेवलपमेंट प्रोग्राम से हमारे शिक्षकों में नई ऊर्जा उत्पन्न होती है जिसका लाभ हमारे भविष्य जो हमारे विद्यार्थी हैं उनको प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में मिलेगा। दसवीं एवम बारहवीं के रिजल्ट में प्रदेश स्तर पर हमारा जिला एक अलग छाप छोड़ने लगा है जिसका श्रेय हमारे जिले के हर एक शिक्षक को जाता है। उन्होंने कॉलेज की इस उत्कृष्ट पहल की सराहना भी की।

राजेंद्र चौहान ने कहा की प्रदेश के बच्चे टॉपर बन रहे हैं यह बदलते भारत की तस्वीर है जो हमारे शिक्षक बना रहे हैं और हमारे लिए यह गर्व की बात है क्योंकि हम इसके साक्षी हैं। कॉलेज अध्यक्ष संदीप सिंह ने विशेष रूप से सामाजिक सुधार के लिए लगातार अध्ययन और सुधार की उन्नति के लिए शिक्षकों की जोशीली भावना की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा हमारे शिक्षक ही हमारे देश के भाग्यविधाता हैं। देशहित में आप सभी शिक्षकों का योगदान अमूल्य है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments