संदीप कुमार गर्ग
नोएडा। डीएवी पब्लिक स्कूल नोएडा में गॉंधी जयंती के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने स्वच्छ संस्कार एवं स्वच्छ विचार के प्रचारक महात्मा गॉंधी जी के बाल्यकाल के संस्मरणों का चित्रण लघु नाटिका के रूप में चित्रित किया।
राष्ट्र की स्वतंत्रता में गॉंधी जी के अहिंसापूर्ण और महत्वपूर्ण योगदान को प्रभावशाली ढंग से अभिनीत किया गया। राष्ट्र भक्ति से प्रेरित व गॉंधी जी को समर्पित नृत्य आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया । स्वच्छ संस्कार एवं स्वच्छ विचार को प्रोत्साहित करने हेतु विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने रैली निकालकर जनता को जागरूक किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना शर्मा ने छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश देते हुए कहा कि राष्ट्र को स्वच्छ करने के लिए गांधी जी के आदर्शों को जीवन में उतार कर ही उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की जा सकती है। विद्यालय में ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक और राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति सजगता, सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखने में सफल भूमिका निभाते हैं।