Home नोएडा एवियर कॉलेज में छात्रों को मिली नई जिम्मेदारी

एवियर कॉलेज में छात्रों को मिली नई जिम्मेदारी

0

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा सेक्टर 62 स्थित एवियर कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में भव्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विभिन्न छात्र क्लबों के नए अध्यक्षों और उपाध्यक्षों को आधिकारिक रूप से पदभार सौंपा गया।

समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. अल्फ़रोज़ुल हक़ ने छात्रों को प्रेरणादायक संदेश दिया और उन्हें आत्मनिर्भरता, ज्ञान और ज़िम्मेदारी का महत्व समझाया। कार्यकारी निदेशक अमरेश सिंह ने सभी नव-नियुक्त छात्र नेताओं को शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने कर्तव्यों को निष्ठा व ईमानदारी से निभाने के लिए प्रेरित किया।

समारोह में नव नियुक्त छात्र अध्यक्षों की घोषणा की गई, जिनमें कर्तव्य क्लब में हरिओम यादव एवं तान्या, द टेक पायनियर्स क्लब में हर्ष श्रीवास्तव एवं कनिका, आरोग्यम क्लब में गीतांजलि प्रिया, द पिच परफेक्ट क्लब में दिशा ओरांव एवं अमन चौहान, द मीडिया मैवरिक्स क्लब में भूमि दुबे, रंग तरंग क्लब में प्रतीक शाही एवं मुस्कान कुमारी और द एवियर वॉरियर्स क्लब में अनुज कुमार एवं भारती यादव शामिल हैं।

समारोह का समापन शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने की प्रतिज्ञा ली

Exit mobile version