नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में क्षय रोग उन्मूलन पर सम्मेलन का आयोजन हुआ। शीविंग्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में टीबी उन्मूलन के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक आलोक श्रीवास्तव, यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. उपासना अरोड़ा, मूलचंद अस्पताल के क्रिटिकल केयर निदेशक डॉ. राजेश मिश्रा, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के डेंटल निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार के साथ शी-विंग्स फाउंडेशन के संस्थापक मदन मोहित भारद्वाज ने अपने विचार प्रकट किए। वहीं आज के सम्मेलन की अध्यक्षता क्लियर मेडी हेल्थकेयर के सीईओ एवं निदेशक कमांडर नवजीत बाली ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मदन मोहित भारद्वाज ने कहा कि क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। भारत सरकार इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए कई योजनाएं चला रही है, लेकिन समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस अभियान का हिस्सा बनना होगा। डॉ. उपासना अरोड़ा ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि सही जानकारी और समय पर इलाज से टीबी को पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है। वहीं आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि इंडियन ऑयल सामाजिक दायित्वों के तहत स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने टीबी उन्मूलन के लिए कॉर्पोरेट क्षेत्र और शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. राजेश मिश्रा ने क्षय रोग के लक्षणों, कारणों और उपचार पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समय पर जांच और उचित दवा से यह रोग पूरी तरह ठीक हो सकता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने समुदाय में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने में योगदान दें। वहीं डॉ. प्रवीन कुमार ने कहा कि क्षय रोग सिर्फ फेफड़ों को ही नहीं, बल्कि शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित कर सकता है। उन्होंने पोषण और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के महत्व पर बल दिया, जिससे टीबी को रोका जा सकता है।
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे कमांडर नवजीत बाली ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए सरकार, निजी क्षेत्र, स्वास्थ्य संस्थानों और आम जनता को एक साथ आकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने आईएमएस नोएडा द्वारा इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की सराहना की और युवाओं को स्वास्थ्य अभियानों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। वहीं कार्यक्रम के अंत में आज के कार्यक्रम की संयोजक वर्षा छबारिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों से अपील की कि वे टीबी उन्मूलन के इस मिशन का हिस्सा बनें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान दें