कथावाचक महाराज महेंद्र जी ने पंचम दिन मे मां सीता स्वयंवर की कथा सुनाई

36 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। रामलीला मैदान नोएडा स्टेडियम में आयोजित दिव्य श्री राम कथा के पंचम दिन मे कथावाचक महाराज महेंद्र द्वारा प्रभु श्री राम जी द्वारा महर्षि विश्वामित्र द्वारा किए गए सृष्टि के रक्षा के लिए यज्ञ को पूर्ण और फिर राम लक्ष्मण जी को जनकपुर के राजा जनक जी द्वारा जनकपुर मैं जगत जननी मां सीता स्वयंवर की कथा सुनाई गई और शिव धनुष की महिमा बताई गई और बताया गया किस प्रकार अनेक राजाओं द्वारा सिर्फ धनुष तोड़ने की कोशिश की गई और प्रभु श्री राम को देखकर जनकपुर के सभी लोग उन पर मोहित हो गए और प्रभु श्री राम की महिमा का गुणगान किया।

श्री प्रभु राम द्वारा शिवजी के धनुष को किस प्रकार तोड़ा और फिर लक्ष्मण परशुराम संवाद के बारे में बताया गया उसके बाद सीता विवाह कराया गया और श्री राम माता सीता विवाह की झांकी दिखाई गई और उसके बाद अयोध्या के राजा दशरथ द्वारा दिए महारानी कैकई को दिए वरदान को पूर्ण करने के लिए श्री राम जी को 14 साल के वनवास और अपने पुत्र भरत को अयोध्या के राजा बनाने के लिए बोला और सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति की गई और बधाई गीत गाया गया जिस पर भक्तजन झूमे नाचे कथा के उपरांत आरती की गई।

कथा के मौके पर विशिष्ट अतिथि नवीन मिश्रा भाजपा कपिल धारीवाल पवन कुमार, राहुल शर्मा, मीडिया प्रभारी गोपाल गुप्ता, गौरव सिंह मेहरा, और कार्तिकेय शर्मा, दीपक सिंह मेहरा, चंचल सिंह, मुरलीधर, लता भट, ममता शर्मा, प्रिंस अरुण शर्मा, कंचन गुप्ता आदि समस्त भक्तजन मौजूद रहे।।।

Contact to us