संदिप कुमार गर्ग
उन्होंने कहा कि द्वापर में जब कंस के अत्याचार बढ़े तो श्रीकृष्ण ने अवतार लेकर मुक्ति दिलाई तत्पश्चात भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के घर आनंद भया जय कन्हैया लाल की भजनों के साथ झूम उठे व प्रवचन दिए गए।कलयुग में भागवत की कथा सुनने से जीव को मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही जन्म जन्मांतर के पापों का अंत भी होता है।
कृष्ण व श्री राम जन्मोत्सव का वर्णन सुन दर्शक भाव विभोर हो गए।अंत में सभी भक्तो के साथ श्रीमद भागवत भगवान की आरती हुई और और महावीर बोहरे परिवार की तरफ से भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान मोके पर सुखबीर प्रधान , बाबूराम चौहान , रोहताश चौहान ,मनोज चौहान,चमन चौहान, मनवीर चौहान, महावीर बोहरा, दयाराम सिंह रावत, जितेंद्र चौहान ,जयवीर ,उधम टाइगर,हरीकिशन,निक्की भाटी,सुंदर भाटी,उमेश चौहान,देवेन्द्र चौहान,नीरज मास्टर जी ,बलबीर,चंदर भगत सहित अनेक भगत मौजूद थे।