संदीप कुमार गर्ग
नोएडा। श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के तत्वावधान में नोएडा स्टेडियम में चल रही ऐतिहासिक रामलीला के मंच पर आज संतुष्टि सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन पोरवाल एवं उनकी टीम – डॉ. शैलेंद्र पोरवाल, अमन चौहान, विकास तिवारी, वीरेश पाल, अनूप सिंह एवं यश गुप्ता – को सम्मानित किया गया।
सम्मान ग्रहण करते हुए नवीन पोरवाल ने कहा कि “यह रामलीला नोएडा शहर की सबसे प्राचीन एवं भव्य रामलीला है। इस वर्ष अपने 40वें स्थापना वर्ष पर संजय बाली एवं उनकी पूरी टीम ने अपनी मेहनत और लगन से इसे और भी यादगार बना दिया है। मंच पर प्रस्तुत सभी किरदार भगवान श्रीराम की लीला का ऐसा सजीव चित्रण कर रहे हैं जो दर्शकों के हृदय को सीधे स्पर्श करता है।”
उन्होंने आगे कहा कि रामलीला केवल एक उत्सव या मेला नहीं है, बल्कि भगवान श्रीराम के आदर्श चरित्र से प्रेरणा लेने का माध्यम है। “मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने धर्म के मार्ग पर चलते हुए अपना सर्वस्व त्याग दिया। हमें भी उनके आदर्शों से सीख लेकर सनातन धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए।” इस अवसर पर नोएडा एन्टरप्रिन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विपिन मल्हन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संतुष्टि सेवा फाउंडेशन की ओर से नवीन पोरवाल ने संजय बाली जी एवं उनकी पूरी टीम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फाउंडेशन सदैव समाज व संस्कृति की सेवा के कार्यों में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा