ऋषि तिवारी
झूग्गियों पर कोई कानून नहीं जबकि इंडस्ट्री के लिए कड़े कानून का प्रावधान
नोएडा अथॉरिटी का इंडस्ट्री सेक्टर क्षेत्र होने की वजह से कंपनी के संचालन के लिए फायर सेफ्टी के साथ-साथ कई सेफ्टी कंप्लायंस का पालन करना पड़ता है जबकि यहां बसी झूग्गी बस्ती के काबाड़ियों के द्वारा तो किसी प्रकार के कंप्लायंस पालन नहीं किया जाता ना ही उनके उपर ऐसी कोई बाध्यता लागू होती है? ऐसे में ये गंभीर जांच का विषय है कि किसके इशारे पर इतनी बड़ी संख्या में यहां झूग्गी का विस्तार होता जा रहा है। यहां कई लोग ये आरोप भी लगाते हैं कि बिना नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के मिलीभगत से इतनी बड़ी संख्यां में झूग्गियों की बसावट संभव नहीं है।
इतनी बड़ी संख्यां में झूग्गी होने एवं कबाड़ के खरीद-बिक्री की वजह से यहां काफी मात्रा में कबाड़ इकठ्ठा होता रहता है जिसका कोई नियमन भी नहीं है। इतने भारी मात्रा में जमा कबाड़ में आग लगने की स्थिति में ये खतरनाक साबित हो सकती है। आगजनी की घटना से जान-माल की हानि होने के बाद सीख लेने से बेहतर है समय रहते इस समस्या का समाधान किया जाए। कंपनी संचालित करते समय जिन नियम-कायदों का पालन करते हैं इन काबाड़ियों के लिए उन नियम-कायदों का कोई मायना नहीं है।
नोएडा अथॉरिटी से इंडस्ट्री ओनर की क्या है मांग?
कंपनियों के ओनर के मुताबिक, इस संबंध में सेक्टर-138 से एक लिखित शिकायत इस साल मार्च महीने में भी नोएडा अथॉरिटी को दी गई थी जिसका संज्ञान लेकर यहां से झूग्गियों को हटाने की कार्रवाई हो जानी चाहिए थी। लेकिन उस शिकायत (शिकायत संख्या-32-2000302025 जो कि 20 मार्च-2025 को दी गई थी) पर क्या कार्यवाई हुई इसकी कोई जानकारी नहीं है और झूग्गियां ज्यों के त्यों हैं बल्कि दिनों दिन इसकी संख्या बढ़ती ही जा ही है। पिछली शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से अथॉरिटी को दोबारा इसकी शिकायत दी गई है। सेक्टर-138 जो कि वर्क सर्किल-7 का हिस्सा है, इंडस्ट्री विभाग के संबंधित अधिकारी एवं लैंड-रेवेन्यू रिकॉर्ड विभाग को इसकी जांच के आदेश देकर इन झूग्गियों को यहां से तत्काल प्रभाव से हटाये जाने की कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि सेक्टर-138 से संचालित होने वाली कंपनी, इस क्षेत्र के कंपनीयों में काम करने वाले हजारों कर्मचारियों एवं झूग्गी बस्ती से बिल्कुल सटे इलाबास प्राधमिक स्कूल में पढ़ने वाले सैंकड़ों मासूमों की जान-माल की सुरक्षा को तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित की जा सके और यूपी के शो-विंडो को और खुबसूरत बनाया जा सके।