Home नोएडा उपायुक्त अनिल कुमार सिंह एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा कार्यालय में

उपायुक्त अनिल कुमार सिंह एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा कार्यालय में

0

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा । बुधवार को जिला उद्योग केंद्र गौतम बुध नगर उपायुक्त अनिल कुमार सिंह एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा कार्यालय डी 176 सेक्टर 10 नोएडा पधारे। श्री सिंह के पधारने पर संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा और दर्जनों संस्था के पदाधिकारी उद्यमियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर भारी संख्या में उद्योगपतियों ने शिरकत की जिसमें महा मंत्री शिव कुमार राणा,कोषाध्यक्ष रमेश राठौर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पी डी शर्मा,सुभाष शर्मा,दिलशाद अहमद,अनीता मिश्रा,शहजाद असलम अहमद,कानूनी सलाहकार अभिषेक कृष्णा,आर्यन पूरी,नईम खान,प्रेम प्रकाश मिश्रा,भूपेंद्र सेलाकोटी,विजय भारती,अफसर अली,नसीम खान,आबिद अली,महमूद खान,आशिफ,वीरेंद्र सिंह,प्रशांत कुमार,उमेश सिंह,सुबोध कुमार,दिलीप मिश्रा,राम तीरथ तिवारी,आशु अहमद,सुरेंद्र ठाकुर,सारिका शर्मा,काजल आदि दर्जनों उद्योगपतियों ने सभा में भाग लिया और उद्योग से संबंधित बहुत सारी समस्याओं से उपायुक्त महोदय को अवगत कराया! उपायुक्त महोदय ने कहा कि उद्योगपतियों की सारी समस्याओं को शासन के पास भेजा जाएगा और प्राथमिकता से उसे हल भी कराया जाएगा।

एमएसएमई संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगपतियों के लिए जो भी सुविधा दी जा रही है उसके लिए शासन का तहे दिल से धन्यवाद है ,लेकिन छोटी-छोटी समस्याओं को सरकार द्वारा समाधान किया जाए तो उद्योग धंधे का बहुत तेज गति से विकास होगा! इसके लिए संगठन सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला करके काम करने को तैयार है!

Exit mobile version