Home क्राईम खबरे दिल्ली में शाहदरा जिले की पुलिस टीम ने ड्रग तस्कर को किया...

दिल्ली में शाहदरा जिले की पुलिस टीम ने ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

0

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। आनंद विहार थाना शाहदरा जिला की पुलिस की टीम ने सीबीडी ग्राउंड के लीला होटल के पास से एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है और इनके पास से एक करोड़ 10 लाख की हेरोइन, एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

शाहदरा जिला के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि डीसीपी ने बताया कि मंगलवार को आनंद विहार थाना पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि लीला होटल के पास ड्रग्स तस्कर हेरोइन की डिलीवरी देने के लिए आने वाला है और इस सूचना पर एस आई दीपक कुमार, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, हेड कांस्टेबल विकास और कांस्टेबल राहुल की एक टीम का गठन किया गया और इस टीम ने एसीपी जगदीश प्रसाद के देखरेख में लीला होटल के आसपास ट्रैप लगाया जैसे ही आरोपी सिल्वर कलर की कार से पहुंचा उसे होटल लीला के गेट नंबर 2 से पकड़ लिया गया।

आरोपी की पहचान आसिफ के तौर पर हुई उसकी कार की तलाशी लेने पर 461 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपया आंकी गई है। इसके अलावा उसके पास से एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।

Exit mobile version