Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनोएडापुलिस ने बैंकों में चलाया सघन जांच अभियान

पुलिस ने बैंकों में चलाया सघन जांच अभियान

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। लगातार हो रहे साइबर क्राइम को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मंगलवार को बैंकों की सघन चेकिंग की है और यह अभियान डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा और एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया। इस अभियान के दौरान सेक्टर 58 थाना क्षेत्र की सभी बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए। इस दौरान पुलिस ने बैंक में जाकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों, अलार्म सिस्टम और सुरक्षा कर्मियों को चैक किया। सुरक्षा कर्मिचारियों को निगरानी बनाए रखने और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर स्थानीय पुलिस को सूचना देने के लिए निर्देशित किया। पीसीआर और पीआरवी वाहनों के क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने और निगरानी बनाए रखने के भी निर्देश जारी किए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments