Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनई दिल्लीपीएम मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर दिया इस्तीफा

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर दिया इस्तीफा

संदिप कुमार गर्ग


नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद परंपरा के मुताबिक सीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) से बुधवार को मुलाकात कर मंत्रि परिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया है और राष्ट्रपति मुर्मू ने पीएम मोदी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। नई सरकार के कार्यभार संभालने तक उनसे पद पर बने रहने का अनुरोध भी किया है।

बता दे कि राष्ट्रपति भवन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की और पीएम मोदी ने अपना और केंद्रीय मंत्रिपरिषद का त्यागपत्र सौंपा है। राष्ट्रपति ने त्यागपत्र स्वीकार करते हुए पीएम मोदी और उनके सहयोगियों से नई सरकार के गठन तक अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया है।

8 जून को पीएम मोदी का शपथ ग्रहण!
रिपोर्ट के मुताबिक नरेंद्र मोदी 8 जून को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए पीएम पद की शपथ ले सकते हैं और लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद दिल्ली में बैठकों को दौर शुरू हो चुका है। बुधवार को एनडीए के सहयोगी दलों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि सरकार के गठन को लेकर घटक दलों से चर्चा की जाएगी।

एनडीए को 292 सीटों के साथ बहुमत
18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए है और भाजपा पार्टी को इस बार 240 सीटें मिली हैं, जबकि एनडीए 292 सीटों के साथ जीत हासिल की है वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया को 234 सीटें मिला हैं जो कि मंगलवार को नतीजे आने के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि देश ने एनडीए को तीसरे कार्यकाल के लिए बहुमत दिया है। हालांकि, इस बार एनडीए सरकार में टीडीपी और जेडीयू की अहम भूमिका मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments