Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेचोरी करने वाले कुख्यात बैंड बाजा बारात गैंग का भंडाफोड़

चोरी करने वाले कुख्यात बैंड बाजा बारात गैंग का भंडाफोड़

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच टीम ने शादी समारोहों में चोरी करने वाले कुख्यात बैंड बाजा बारात गैंग का भंडाफोड़ किया है जिसमें क्राइम ब्रांच ने नाबालिग सहित चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह शातिर अपराधी शादी समारोहों में मेहमान बनकर शामिल होते थे और फिर मौका मिलते ही शगुन, गहने और नकदी से भरे बैग उड़ा ले जाते थे।

बता दे कि क्राइम ब्रांच के डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अज्जू, कुलजीत और कल्लू के तौर पर हुई है। सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि इनका चौथा साथी नाबालिग है, आरोपियों के पास से नगदी, एक मोबाइल और ज्वेलरी बरामद किया गया है।

बता दे कि पुलिस पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य शादी के दौरान समारोह स्थल पर घंटों समय बिताते थे, मेहमानों की तरह अच्छे कपड़े पहनकर खाना खाते थे और फिर सही मौके का इंतजार करते थे। चोरी के बाद वे तुरंत वहां से फरार हो जाते थे। गिरोह में महिलाएं भी शामिल थी, जो बच्चों की देखभाल करती थी, ताकि किसी को शक न हो।

क्राइम ब्रांच की टीम ने इन अपराधियों को पकड़ने के लिए शादी समारोहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कई बैंक्वेट हॉल व फार्महाउस पर निगरानी रखी। इसी दौरान पुलिस को इनके मूवमेंट की जानकारी मिली और जाल बिछाकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस अब इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और जांच जारी है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments