ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। गुरुवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा परिसर में कारोबारियों को दिल्ली में नवगठित नई सरकार से बजट में क्या अपेक्षाएं हैं? वो सुनने के लिए मौजूद रहीं है और दिल्ली के अलग-अलग व्यापारी संगठनों को इसमें आमंत्रित किया गया था और व्यापारिक संगठनों ने जो सुझाव दिए उसे मुख्यमंत्री ने बड़े ध्यान से सुना है, जो भी जायज सुझाव लगी उसे सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है।
मार्च 2025 में दिल्ली बजट
बता दे कि भजपा दिल्ली विधानसभा में मार्च 2025 में के आखिरी सप्ताह में नई सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी। बता दे कि यह बजट सभी के हीत में हो और इसमें सभी वर्गों को खुश करने के लिए कुछ ना कुछ शामिल हो, इस पर सरकार खास तौर से ध्यान दे रही है। बजट तैयारी का काम जोर-शोर से जारी है। ऐसे में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अलग-अलग वर्गों से बजट के लिए सुझाव भी मांगा है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा
इतने सालों तक पिछली सरकारों के शासन के दौरान, वे (व्यापारी संगठन) नौकरशाही और अव्यवहारिक नीतियों से परेशान रहे हैं। आज भी वे सीवेज की समस्या से परेशान हैं। बड़े बाजार क्षेत्रों में, चाहे वह करोल बाग हो, लाजपत नगर हो या चांदनी चौक, शौचालय और अन्य प्रकार की समस्याएं हैं, जिन्हें आज व्यापारी संगठन ने बताया मैं केवल इतना कह सकती हूं कि पिछली सरकारें दर्द का प्रचार करती थी, मैं कोशिश करूंगी कि इस दर्द का उपचार किया जाए।
अफसरों की जेब में नहीं जाने दूंगी पैसे: सीएम रेखा गुप्ता
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा बड़े-बड़े व्यापारियों हब, औद्योगिक एरिया में व्यवस्था बिगड़ी है, शुरुआत नए तरीके से करना पड़ेगा, पूरा सिस्टम बिगड़ा हुआ है। अस्पताल, स्कूल में सब जगह सिस्टम बिगड़ा हुआ है। स्कूल में पानी नहीं, शौचालय में पानी नहीं, करोड़ों की पीपीटी किट डब्बा बंद बर्बाद हो गई, राजस्व का एक एक पैसा ना गड्ढे में, ना अफसर की जेब ना नेताओं को जाने दूंगी। उन्होंने कहा दिल्ली में वह सुविधाएं और माहौल नहीं मिला। 70 प्रतिशत दिल्ली के उद्यमी व्यापारियों रोज बाहर जाना पड़ता है, क्योंकि उनका व्यापार उद्योग एनसीआर में है। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हर समस्या का समाधान करूंगी, चाहे जो करना पड़े।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.