संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। रीलबाज जितनी तेजी से रील बनाकर वायरल होना चाहते हैं, उतनी ही तेजी से नोएडा पुलिस इन रीलबाजों को पकड़ने में भी कामयाब हो जाती है। बता दे कि बुधवार को नोएडा में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रीलबाज न युवक सन-रुफ से निकलकर स्टंट बाजी कर रहा था, बल्कि पिस्टल से मुसाफिरों को निशाना भी बना रहा था। अब पुलिस ने उसे और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि पुलिस ने वीडियो के संदर्भ में युवकों से पूछताछ कि तो युवक ने बताया कि वो असली पिस्टल नहीं बल्कि टॉय पिस्टल थी। पुलिस ने टॉय पिस्टल को भी बरामद कर लिया है। साथ ही इस मामले में आगे की कार्यवाही जारी है। वैसे, आपको बता दें नोएडा के आस-पास के इलाके में लगातार रील बनाने के शोक के चलते कई विवादित वीडियो सामने आते रहते हैं।
बता दे कि बुधवार को नोएडा थाना फेस-1 क्षेत्र में बनाया गया एक वीडियो काफी वायरल था। वायरल वीडियो में युवक हाथ में पिस्टल लेकर सनरुफ से निकलकर मुसाफिरों को लक्ष्य बनाने की कोशिश कर रहा था। वीडियो के सामने आते ही नोएडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एक साथी को भी पकड़ा है। युवक की पहचान अंश पुत्र जसविन्दर के तौर पर हुई है। जोकि नोएडा सेक्टर-12 का रहने वाला है। साथ ही साथी युवक की पहचान रितिक पुत्र अनिल कुमार के तौर पर हुई है, जोकि सेक्टर-134 का रहने वाला है।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.