Home क्राईम खबरे नोएडा पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले रैकेट किया भंडाफोड़

नोएडा पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले रैकेट किया भंडाफोड़

0

ऋषि तिवारी


नोएडा:। नोएडा पुलिस ने फर्जी मार्कशीट और डिग्री बनाने वाले गिरोह का किया रैकेट किया भंडाफोड़, सरगना समेत दो गिरफ्तार हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीए पास दो युवक नोएडा में एक ऐसी गैंग संचालित कर रहे थे, जहां लोगों को स्नातक सहित सभी प्रकार की डिग्री रुपये लेकर फर्जी मार्कशीट और सर्टिफिकेट बनाकर देते थे।

बता दे कि पुलिस के मुताबिक, फेज वन थाना पुलिस ने जल बोर्ड सेक्टर-1 के पास गिरोह का सरगना समेत दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों सेक्टर-15 के एक किराए के घर में इस फर्जीवाड़े का कारोबार चलाया करते थे। गिरफ्तार आरोपियों की निशादेही पर 68 फर्जी मार्कशीट, 7 माइग्रेशन सर्टिफिकेट, 22 रिज्यूम, 14 प्लेन एग्जामिनेशन कापी, 9 डाटा शीट, 4 फर्जी मोहर, दो लग्जरी कार, स्कूटी, प्रिंटर मशीन, मोबाइल और लैपटॉप समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए है।

डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिला था कि सेक्टर-15 के एक किराए के घर में फर्जी मार्कशीट और प्रमाणपत्र तैयार किए जा रहे हैं, जहां अलग-अलग राज्यों के बोर्ड और विश्वविद्यालयों की मार्कशीट और डिग्री बनाई जा रही है। इन आरोपियों के निशाने पर बेरोजगार और परीक्षा में फेल तथा नौकरी की आयु पार करने वाले लोग रहते थे।

डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि फर्जी मार्कशीट व अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र अलग-अलग विश्वविद्यालय और बोर्ड से सम्बद्ध दिखाते थे। मार्केशीट आदि में ग्राहक की इच्छा अनुसार, आयु, अंक तथा प्रतिशत अंकित किए जाते थे। इसके बदले ग्राहकों से 80 हजार से 2 लाख रुपये लिए जाते थे। गिरोह का सरगना तकनीकी रूप से काफी दक्ष है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर यह नेटवर्क तैयार किया था। पुलिस को शक है कि इस गिरोह के तार अन्य शहरों से भी जुड़े हो सकते हैं।

Exit mobile version