ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। आज बुधवार को जैव ऊर्जा एवं स्वच्छ तकनीकों पर आधारित इंडिया बायोएनर्जी एंड टेक एक्सपो का दूसरा संस्करण 24 से 26 सितंबर 2025 तक दिल्ली के यशोभूमि, द्वारका में आयोजित किया गया है। इसका उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया है।
एक्सपो की प्रमुख विशेषताएँ
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन को संबोधित किया इस वर्ष एक्सपो का विषय ‘ट्रांजिशन टू नेट जीरो: नीड टू स्केल अप बायो-एनर्जी इनिशिएटिव्स’ है, जो जलवायु परिवर्तन की प्रतिबद्धताओं के अनुरूप हरित ऊर्जा समाधानों पर भारत के बढ़ते फोकस को दर्शाया है। इस कार्यक्रम में उद्योग जगत के अग्रणी, नीति निर्माता, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और अंतर्राष्ट्रीय संगठन शामिल हो रहे हैं।
एक्सपो में जैव ऊर्जा और संबद्ध क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों, उत्पादों और समाधानों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी), इथेनॉल, बायो-डीजल, अपशिष्ट-से-ऊर्जा, जैव-गतिशीलता, सतत विमानन ईंधन (एसएएफ), और बायोमास पेलेट जैसी प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सम्मेलन में जैव ऊर्जा क्षेत्र में नवीनतम रुझानों, नीतिगत सुधारों और तकनीकी प्रगति पर चर्चा होगी। इसमें देश और विदेश के 200 से अधिक वक्ता और 1000 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
हमारा लक्ष्य और महत्व
बता दे कि यह एक्सपो भारत की स्वच्छ ऊर्जा यात्रा को आगे बढ़ाने, निवेश आकर्षित करने और राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्थिरता लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु जैव ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करेगा। इसका उद्देश्य जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने और 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने में जैव ऊर्जा की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना है।