Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeमहाराष्ट्र न्यूजMumbai-Pune Expressway: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 3 घायल

Mumbai-Pune Expressway: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 3 घायल

संध्या समय संवाददाता


मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर लोनावाला ओवरब्रिज पर एक एक्सीडेंट के बाद एक तेल टैंकर में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए है। केमिकल से भरा ये टैंकर सड़क के डिवाइडर से टकराकर पलट गया और सड़क पर खतरनाक केमिकल फैल गया और जिससे आग पकड़ ली। पुणे ग्रामीण पुलिस ने कहा कि एक्सप्रेसवे के केवल एक हिस्से का उपयोग किए जाने से ट्रैफिक में बाधा आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुणे से मुंबई की ओर जा रहे इस केमिकल से भरे टैंकर में पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आग लगने से कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। आग इतनी भीषण थी कि पूरा टैंकर जलकर खाक हो गया। इसके साथ ही जलते हुए टैंकर का कुछ हिस्सा पुल से गिर गया। जिसमें बच्चों के साथ बाइक से जा रही एक महिला भी घायल हो गई। पुलिस ने कहा कि भीषण हादसे में टैंकर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल महिला के बच्चों के भी घायल होने की जानकारी सामने आ रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments