5 शातिर बदमाशों को देर रात मुठभेड़, 1 घायल

42 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। पुलिस के साथ 5 शातिर बदमाशों को देर रात मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। जबकि चार को मौके पर गिरफ्तार कर​ लिया गया है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, चार चाकू, चोरी के 9 मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाश नोएडा एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल चोरी लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह के मुताबिक, रविवार की रात्रि में थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा खोड़ा तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान रजत विहार की तरफ से रांग साइड से खोडा तिराहे की तरफ दो स्पलेण्डर मोटर साइकिल सवार 5 लड़के आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया लेकिन नहीं रुके।

इसके बाद तेजी से रेडिशन होटल रेडलाईट की सर्विस रोड की तरफ भागने लगे। इसके साथ ही पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश पिन्टू उर्फ नेवला पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि आफताब अली पुत्र शमशाद, सौरभ कटारिया पुत्र अरबन कटारिया, कृष्णा उर्फ चौबा पुत्र मोहन भंडारी, संजीव उर्फ मोटा पुत्र विजयपाल को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपी ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से 2 बाइक, एक तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 4 चाकू और चोरी/लूट के 9 मोबाईल फोन बरामद हुये है। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी तथा घटनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चोरी, छिनैती और साइबर अपराध के मामले प्रतिदिन सामने आते हैं। नोएडा पुलिस लगातार चोर और साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश करती रहती है। इसके साथ ही शातिर अपराधियों को लंगड़ा कर गिरफ्तार भी कर रही है, लेकिन बदमाश और चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आसपास से जिलों के अपराधी नोएडा में आकर वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। नोएडा में फोन और चेन स्नैचिंग तो आम बात है।

Contact to us