संध्या समय न्यूज संवाददाता
तोता तोता के लॉन्च पर एल्बम से जुड़ी पूरी टीम के साथ अभिनव श्रीवास्तव के गुरुजी नीरज शर्मा, नीरज श्रीधर, जैनब पत्रा सहित कई सोशल मीडिया इनफ्लूएनसर और गेस्ट्स उपस्थित थे. एक शानदार केक काटकर इस सांग लांच का जश्न मनाया गया। ईशान मसीह और काजोल दास के साथ साथ डायरेक्टर सुषमा सुनाम ने भी इस गाने पर खूब डांस किया।
प्रोड्यूसर अभिनव श्रीवास्तव के बड़े भाई नीरज शर्मा विशेष रूप से यहां मौजूद थे। नीरज शर्मा कई रिएलिटी शोज के प्रोड्यूसर हैं और अभिनव श्रीवास्तव उन्हें गुरुजी मानते हैं जिन्होंने अभिनव को निर्माता बनने मे काफी स्पोर्ट किया।
डायरेक्टर सुषमा सुनाम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जैसे ही उन्होंने तोता तोता गीत सुना उन्हें लगा कि यह बहुत चलने वाला गाना है। ईशान और काजोल दास ने इस मे ग़ज़ब का अभिनय और डांस किया है।
प्रोड्यूसर अभिनव श्रीवास्तव भी इस गाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होने कहा कि ईशान को जब यह गाना करने को कहा तो वह तुरन्त तैयार हो गए। उन्होने पूरी एनर्जी से इस मे डांस किया है। य़ह पैप्पी नम्बर है जिसपर लोग झूमने नाचने वाले हैं। इसके बाद मैं ईशान और जैनब के साथ एक जबर्दस्त वीडियो प्रोड्यूस करने जा रहा हूं।