Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeखेलआईएमएस में अंतर-विभागीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

आईएमएस में अंतर-विभागीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता शुरू की गयी। संस्थान द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन छात्रों के लिए कैरम, चेस, टेबल टेनिस और बॉक्सिंग प्रतियोगिता रखी गई। वहीं प्रतिस्पर्धा के दौरान आईएमएस के वाइस प्रसिडेंट चिराग गुप्ता, महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर रीना मैसी के साथ छात्रों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी।

खेल प्रतिस्पर्धा की शुरुआत करते हुए चिराग गुप्ता ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है, बल्कि यह व्यक्तित्व विकास, अनुशासन और मानसिक मजबूती का प्रतीक भी है। आईएमएस नोएडा हमेशा से शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। वहीं प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल आवश्यक है। यह छात्रों में अनुशासन, समर्पण और टीम वर्क जैसी क्षमताओं को भी विकसित सहायक होती है। उन्होंने कहा कि आईएमएस नोएडा हमेशा से छात्रों के अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहा है।

स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर रीना मैसी ने बताया कि, इस दो दिवसीय इनडोर खेल प्रतिस्पर्धा का उद्देश्य छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से सक्रिय रखना है। खेल छात्रों में अनुशासन,टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में सहायक होते हैं। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी खेलों के माध्यम से आत्मविश्वास बढ़ाएं और अपने सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर हों। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के सफल आयोजन में संस्थान के शिक्षक छात्र एवं खेल प्रशिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments