Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनई दिल्लीदिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 134 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को किया...

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 134 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को किया डिपोर्ट

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी जिला टीम ने भारत के अलग—अलग इलाकों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया है जिसमें से 134 लोगों को देश से डिपोर्ट कर दिया गया है। जिसमें से 38 महिलाएं और 43 बच्चे शामिल हैं। बता दे कि यह कार्रवाई 14 अलग-अलग ऑपरेशंस के तहत की गई है।

बता दे ​कि साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस टीम ने 27 दिसंबर, 2024 से 10 जून, 2025 के बीच 14 ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिनमें विशेष पुलिस टीमें सक्रिय रहीं है और यह लोग या तो वीजा समाप्त होने के बाद भी भारत में रह रहे थे या बिना वैध दस्तावेजों के भारत में घुसे थे। इन सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), विदेशी अधिनियम और आधार अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

बता दे कि दक्षिण दिल्ली जिला दिल्ली पुलिस टीम ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी इलाके में कोई संदिग्ध व्यक्ति अवैध रूप से रह रहा हो तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और साथ ही आरडब्ल्यूए और एमडब्ल्यूए से भी सहयोग की अपील की गई है, ताकि क्षेत्र को सुरक्षित और कानूनी ढंग से संचालित किया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments