नोएडा। शुक्रवार को थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र के साथ एक आरोपी जिसका नाम रिंकू पुत्र विजयपाल को छपरौली की तरफ जाने वाले पुस्ता मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 01 तमंचा व 01 जिंदा कारतूस .12 बोर बरामद किया गया है। बता दे कि रिंकू पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम सुमेरा, थाना जवां, अलीगढ़ वर्तमान पता ग्राम वाजिदपुर, सेक्टर- 135 नोएडा, उम्र-30 वर्ष है।