संदिप कुमार गर्ग
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी सबसे छोटी अंगुली पर उठाकर मथुरा, गोकुल, वृंदावन के लोगों को घनघोर बारिश से बचाया था। 7 कोस लंबे गोवर्धननाथ को भगवान धारण किए रहे इंद्र देव का अभिमान तोड़ा। अंत में सभी भक्तो के साथ श्री गोवर्धन भगवान को 56 भोग का महोत्सव व आरती हुई और स्व.बेगराज भाटी परिवार की तरफ से भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान मोके पर सुखबीर प्रधान , बाबूराम चौहान , रोहताश चौहान ,मनोज चौहान,चमन चौहान, मनवीर चौहान, महावीर बोहरा, दयाराम सिंह रावत,बिजेंद्र अम्बावता, राजकुमार ,जितेंद्र चौहान ,जयवीर ,उधम टाइगर,हरीकिशन,निक्की भाटी,सुंदर भाटी,उमेश चौहान,देवेन्द्र चौहान,नीरज मास्टर जी ,बलबीर, सहित अनेक भगत मौजूद थे।