ऋषि तिवारी
बता दे कि पीड़ित अजमल, कूचा घासीराम 80 लाख रुपए लेकर अपने फर्म के दफ्तर जा रहा था और तभी इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए, जिससे आरोपी की पहचान हो पाई। इसके बाद कुल 6 टीम बनाई गई, जिसमें स्पेशल स्टॉफ और लोकल पुलिस शामिल थी।
मोहम्मद अली की निशानदेही पर पुलिस ने समीर नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया है और पुलिस के मुताबिक मोहम्मद अली पर 2023 में भी इसी तरह का मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने समीर को गिरफ्तार कर उसके घर से लूटे गए 80 लाख रुपयों में से 79.50 लाख रुपये और एक पिस्टल बरामद किया है। पुलिस अब समीर को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड लेकर आगे की जांच करेंगी लूटे गए 80 लाख में से बाकी बचे 50 हज़ार रुपयों के बारे में पता लगाने की भी कोशिश करेगी।