Home नई दिल्ली Delhi MCD Budget 2025-26: दिल्ली एमसीडी की बजट बैठक में हंगामा

Delhi MCD Budget 2025-26: दिल्ली एमसीडी की बजट बैठक में हंगामा

0

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। एमसीडी बजट पास 2025—26 करने के दौरान भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने सदन में हंगामा किया और आप पार्टी के पार्षदों ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान भाजपा पार्षद और आप पार्टी के बीच धक्का मुक्की हुई और बजट की औपचारिकता पूरी होने के अंत में भाजपा के पार्षद मेयर के आसन के ऊपर चढ़ गए, इस दौरान आयुक्त सदन से बाहर चले गए। हंगामा बंद नहीं होने पर मेयर ने 10 मिनट के लिए बैठक स्थापित की।

दिल्ली नगर निगम की विशेष बजट बैठक में हुए हंगामे को लेकर मेयर महेश कुमार खीची ने कहा है कि भाजपा पार्षदों ने हंगामा किया, दो वर्षों से भाजपा ने सदन को चलने नहीं दिया और बुधवार भी उन्होंने सदन चलने नहीं दिया। मेयर ने आरोप लगाया कि उन्हें कुर्सी से गिराने की कोशिश की।

एजेंडा की कॉपी छीनने की कोशिश में क्का मुक्की
बता दे कि नेता सदन मुकेश गोयल के हाथ से एजेंडा की कॉपी छीनने की कोशिश की गई और इस दौरान आप पार्टी और भाजपा पार्षदों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। भाजपा पार्षद मेयर का माइक तोड़ने की कोशिश करने लगे जिसके बाद मेयर को अपनी कुर्सी छोड़कर पीछे भागना पड़ा।

विपक्ष के हंगामे को लेकर नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा
भाजपा सिर्फ हंगामा करने के लिए सदन में आती है और उसका दिल्ली के लोगों के काम से कोई लेना देना नहीं है। जबकि भाजपा ने आप पार्टी पर असंवैधानिक तरीके से निगम को चलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को खत्म करने का वादा किया था, लेकिन आज तक कूड़े का पहाड़ वैसा ही है।

Exit mobile version